Ticker

6/recent/ticker-posts

लक्ष्मीकांत पाण्डेय के नेतृत्व में मिला रोटरी को विभिन्न क्षेत्र में 22 सम्मान

 रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की अध्यक्षता में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर में किया गया | इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए कल 22 पुरस्कार प्रदान किए गए |


जिसमें 5 प्लैटिनम 9 डायमंड 2 गोल्ड 6 अन्य पुरस्कार मिले | ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में प्लैटिनम मातृ शिशु क्षेत्र में डायमंड क्लब के प्रोजेक्ट टीवी मरीज को गोद लेने उनको पौष्टिक आहार वितरण के लिए पुरस्कार दिया गया|

रोटरी चला गांव की कार्यक्रम के अंतर्गत संचारी रोगों के बचाव उपचार तथा जागरूकता के लिए प्लैटिनम रो




टरी क्लब बस्ती सेंट्रल डायमंड व्यक्तिगत अवार्ड में अध्यक्ष को गोल्ड क्लब के सचिव को प्लैटिनम चार्ट अध्यक्ष मुनीरउद्दीन अहमद डायमंड, जोनल सेक्रेटरी जॉन 18 लक्ष्मीकांत पांडे के व्यक्तिगत अवार्ड के रूप में डायमंड अवार्ड प्राप्त हुआ |;इसके अतिरिक्त शिक्षा के क्षेत्र में पर्यावरण वृक्षारोपण महाकुंभ क्लब सर्विस विभिन्न क्षेत्रों में क्लब को पुरस्कार प्रदान किया गया | क्लब की रिपोर्टिंग के लिए अंकित श्रीवास्तव पुरस्कार प्राप्त हुआ है | मीडिया कवरेज के लिए सचिव लक्ष्मीकांत पांडे को पुरस्कार प्राप्त हुआ है |

क्लब की इस उपलब्धि के लिए   सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, इसके लिए सभी सदस्यों को बधाई क्योंकि कोई भी संगठन बिना सामूहिक सहयोग की कुछ नहीं कर सकता |

ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त करने का श्रेय सेवा ब्लड सेंटर के संचालक रोटेरियन मनीष कुमार सिंह को जाता है |

Post a Comment

0 Comments