मरते-मरते भी मासूम ने भगवान से शिकायत का हक़ नहीं छोड़ा...तीन साल का वो बच्चा, जिसकी मासूमियत गोलियों और बमों से भी ज़िंदा रही। सीरिया में बम धमाकों का शिकार बना एक मासूम बच्चा जब ज़िंदगी के आखिरी पलों में था, तब उसने डॉक्टर से कहा – "भगवान से तुम्हारी शिकायत करूंगा..."
उसके छोटे से दिल में दर्द तो था, पर नफरत नहीं... बस सवाल था – "आख़िर ये सब क्यों?"
इस बच्चे की अंतिम बात ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। उसकी मासूम आँखों में छुपा दर्द इंसानियत के नाम पर एक ज़ोरदार तमाचा है। ये एक ऐसा सच है जो बताता है कि युद्ध में सबसे ज़्यादा घायल वो होते हैं, जिन्होंने कभी हथियार नहीं उठाए – बच्चे।

0 Comments